वीजी स्पोर्टस, वीर शौर्य, राइजिंग स्टार व प्रकाश स्पोर्टस ने जीते लीग मैच

 


हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित तीसरी अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग के तीसरे दिन नाइनटी नाइन क्लब व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी,वीर शौर्य व जिमखाना,वीजी स्पोर्टस व सैनी क्रिकेट एकेडमी तथा एसएससीए एवं राइजिंग स्टार के बीच लीग मैच खेले गए। नाइनटी नाइन क्लब व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच केएलसीए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते नाइनटी नाइन क्लब ने 40ओवर में 8विकेट पर 146रन बनाए। जिसमें ओम ने 39व आदित्य कुमार 35नाबाद रन बनाए। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से अंशुमन चौहान ने 3व प्रिंस ठाकुर ने 2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने 4 विकेट पर 147रन बनकर मैच जीत लिया। पीएसए की तरफ से अवि शुक्ला ने 72नाबाद रन बनाए। नाइनटी नाइन की तरफ से प्रियांशु,ओजस,आदित्य कुमार व भानु रिंगोला ने 1-1विकेट लिया। पीएसए के अवि शुक्ला को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वीर शौर्य एवं जिमखाना के बीच वीजी स्पोर्टस मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य ने 40ओवर में 6विकेट पर 269रन बनाए। जिसमें अभिनव चौधरी 67,अयान राजपूत 41व युसुफ गौड़ ने 79रन बनाए। जिमखाना की तरफ से अंशुल चाकलान व अतुल्य ने 2-2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिमखाना 40 ओवर में 7 विकेट पर 167रन बना ही सकी और वीर शौर्य 102रन से मैच जीत गयी। जिमखाना की तरफ से देव नेगी ने नाबाद 58रन बनाए। इसके अलावा आर्यन ने 38 और तनुष गौतम ने 21 रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से शिव ने 2,डिवर्ट,अभिनव नेगी,कुशाग्र ने 1-1विकेट लिया। वीर शौर्य के बल्लेबाज युसुफ गौड़ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वीजी स्पोर्टस व सैनी क्रिकेट एकेडमी के बीच एसएससीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 35 ओवर 202रन बनाए। जिसमें अर्णव सैनी ने 68 व ऋषभ सिंह 29 रन बनाए। सैनी क्रिकेट एकेडमी तरफ से पियुष ने 4 व अंश तोमर ने 2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सैनी क्रिकेट एकेडमी 13ओवर में 48रन बनाकर आउट हो गयी। वीजी स्पोर्टस की तरफ से हैट ट्रिक के साथ 5विकेट लेने वाले देव गोस्वामी मैन ऑफ द मैच चुना गया। एसएससीए एवं राइजिंग स्टार के बीच ऋषि क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएससीए ने 16 ओवर में 97रन बनाए। जिसमें महरूफ खान ने 77रन बनाए। राइजिंग स्टार की तरफ से अंकुर ने 2रन देकर 6विकेट लिए। जयविलेजा ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राइजिंग स्टार ने 8ओवर में 98रन बनाकर मैच जीत लिया। राइजिंग स्टार के सलामी बल्लेबाज सिद्धार्थ तोमर ने 63और हर्षित ने 28रन की नाबाद पारी खेली। राइजिंग स्टार के गेंदबाज अंकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंपायरिंग शाहनवाज ,मुराद,योगेश,सूरज,मंजीत,पारस,भरतवीर व स्वतंत्र कुमार ने की। स्कोरिंग देव सेठी,समीर आलम,रितेश व आदित्य तोमर ने की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल,चंद्रमोहन बड़थ्वाल,कुलदीप असवाल,अंकित शर्मा,मोहित शर्मा,राजन राणा, संजीव चौधरी,अवतार चौधरी,सलमान,मनोज अहलावत ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किए।