ह्यूमन ट्रैफिकिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस,होटल में शराब पीते मिले युवक-युवतियां

 


हरिद्वार। पुलिस को ह्यूमन ट्रैफिकिंग की झूठी सूचना देना सूचना देने वाले युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने नशे में झूठी सूचना देने वाले युवक सहित उसके साथ मौजूद युवक और युवतियों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। शुक्रवार की रात रानीपुर कोतवाली पुलिस को कंट्रोल रूम से शिवालिक नगर स्थित एक होटल में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत,महिला एसआई पूजा मेहरा टीम सहित होटल में छापामारी करने पहुंचे तो होटल के हॉल में तीन युवतियां और सात युवक शराब पीते मिले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि सभी आपस में दोस्त हैं और हरिद्वार घूमने आए थे। होटल में मौज-मस्ती के दौरान नशे की अधिकता से हुए विवाद में उनमें से एक व्यक्ति ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग की झूठी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी। पुलिस ने सभी का मेडिकल कराकर पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। साथ उनकी दो गाड़ियों को भी जब्त कर लिया। होटल स्वामी का भी पुलिस एक्ट में चालान कर भविष्य में इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। आरोपित युवकों में छह पलवल हरियाणा तथा एक दिल्ली का रहने वाला है। जबकि युवतियां दिल्ली,फरीदाबाद और गाजियाबाद की रहने वाली हैं। पुलिस टीम में कांस्टेबल नरेंद्र राणा व अमित राणा भी शामिल रहे।