अच्छी आदतें अच्छे स्वभाव का निर्माण करती हैं-राम अरावकर
हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में वंदना सत्र में छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री राम अरावकर ने कहा कि सभी को अच्छी आदतें विकसित करनी चाहिए। अच्छी आदतें अच्छे स्वभाव का निर्माण करती हैं। जैसा हमारा स्वभाव होता है वैसा ही हमारा व्यवहार बन जाता हैं। उन्होंने कहा कि समय का सदुपयोग करें। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम और खेल जरूर खेलें। खेल हमें टीम भावना, अनुशासन और हार को झेलना भी सिखाता है। जिससे हमारा मन और मजबूत बनता है और जीतने के लिए नया उत्साह पैदा होता है। कहा कि छात्र-छात्राओं को वंदना के श्लोक के साथ साथ उनके अर्थ को भी समझना चाहिए। इस अवसर पर गढ़वाल संभाग निरीक्षक नत्थी लाल बंगवाल,विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल और विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।