वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की खोखा मार्केट को स्थानांतरित करने की मांग


हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने बैठक कर प्रशासन से सेक्टर-2 बैरियर के पास नगर निगम खोखा मार्केट को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। ज्वालापुर इंटर कालेज प्रांगण में बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि सेक्टर-2 बैरियर के पास नगर निगम द्वारा लगवाए गए खोखों की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बन रही है। जिससे वरिष्ठ जनों को बाजार आदि जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहाकि कुछ समय पहले नगर निगम प्रशासन ने भगत सिंह चौक से दुर्गा चौक तक अतिक्रमण हटवाकर जनत को राहत दी थी। अतिक्रमण हटने से सड़क काफी चौडी हो गयी थी। लेकिन दोबारा अतिक्रमण से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सेक्टर-2 बैरियर पर लगे खोखों को भगत सिंह चौक से अंडरपास वाली रोड़ के किनारे रखवाया जाए।कहा कि इसके अलावा दोपहर में सेंटमेरी स्कूल की छुट्टी के दौरान सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश रोका जाए। जिससे स्कूली छात्रों को सहूलियत मिलेगी। बैठक में महेश चावला,श्याम सिंह,अशोक पाल,अशोक कुमार गुप्ता,भोपाल सिंह,गिरधारी लाल,विद्या सागर गुप्ता,शिवचरण,विरेश कुमार,शिवबचन,बाबूलाल सुमन,चौधरी चरण सिंह,राम सागर सिंह,हरदयाल अरोड़ा,एससीएस भास्कर,बदन सिंह,संतोख सिंह आदि मौजूद रहे।