भाजपा,कांग्रेस,आप तथा बसपा की ओर से प्रत्याशियों ने दाखिल कराया नामांकन





हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव के अर्न्तगत हरिद्वार नगर निगम के लिए मेयर पद के लिए विभिन्न पार्टियों के महिला दावेदारों ने नामांकन दाखिल कराया। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन सात महिला उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इनमें कांग्रेस,भाजपा बसपा,आप व निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से अमरेश देवी बालियान, बहुजन समाज पार्टी की ओर से अफरोजा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से ही अंजू रानी, आम आदमी पार्टी से अंजू सैनी, भारतीय जनता पार्टी से किरण जैसल, आम आदमी पार्टी से शिप्रा सैनी तथा एक निर्दलीय अफरोजा ने नामांकन दाखिल किया। सभी प्रत्याशी अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाएं हैं। इस वर्ष हरिद्वार नगर निगम में मेयर का पद अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी की महिला के लिए आरक्षित हो गई, जिसके आलोक में इस वर्ष के मेयर के चुनाव में इसी वर्ग की महिलाएं ही चुनाव मैदान में किस्मत आजमाएगी। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन जिला मुख्यालय रोशनाबाद में काफी गहमा गहमी रही। दिनभर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों का आना-जाना लगा रहा। इस दौरान सुरक्षा के खास इंतजामात किये गये थे। वही दूसरी ओर शिवालिकनगर पालिका के 13वार्डो के लिए 46प्रत्याशियों ने नामांकन भरा,जबकि अध्यक्ष पद के लिए भाजपा,कांग्रेस सहित 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कराया।