सभी निकाय बहुमत से जीतेगी भारतीय जनता पार्टी-त्रिवेंद्र सिंह रावत


हरिद्वार। सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा के सभी निकायों में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा,सभी नगर निगम पालिकाओं और पंचायतो में भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे। गुरूवार को डामकोठी पहुंचे सांसद का भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर फूल माला पहनाकर का स्वागत किया। उनके पक्ष पर जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर सांसद ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है और यहां सर्वसम्मति से पार्टी संगठन जो निर्णय लेगा,सभी कार्यकर्ता एकमत होकर के उसको जीताने का काम करेंगे। पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर सुशील चौहान ने कहा की संसद त्रिवेंद्र रावत ने हरिद्वार आकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है। उन्होंने बताया कि कल उनके जन्मदिन के अवसर पर संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में अनेको कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें रक्तदान शिविर वृक्षारोपण कार्यक्रम और कंबल वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वागत करने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी,ठाकुर अर्जुन चौहान,दायित्वधारी संजय सहगल,मोहित कौशिक,नितिन चौहान, मोहित चौहान,सुबोध राकेश,जय भगवान सैनी आदि उपस्थित रहे।