पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-राकेश वालिया

 हरिद्वार। जिला प्रेस क्लब रजि.हरिद्वार की पुराना रानीपुर मोड़ स्थित बैठक में संगठन विस्तार सहित कई निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार पत्रकारों के हित में कार्य करने वाली अग्रणी संस्था है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से भू माफियाओं,खनन माफियाओं तथा अन्य तंत्र द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट की घटनाएं,झूठे मुकदमे तथा पत्रकारों के हित का हनन किये जाने जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार सिर्फ एक संगठन नहीं पत्रकारों के हित की रक्षा करने वाला एक परिवार है। जिसके हर सदस्य,हर पदाधिकारी के आत्मसम्मान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। महामंत्री अनिल बिष्ट ने बताया कि जनपद के रुड़की तहसील,लक्सर तहसील तथा भगवानपुर मे जिला प्रेस क्लब की इकाई बनाकर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। जो उस क्षेत्र के पत्रकारों को जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के साथ समाहित कर उनके हितों की रक्षा करने का कार्य करेगी। कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप ने कहा कि संगठन तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा पत्रकारों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं या अन्य समस्याओं से उत्पन्न होने वाली आर्थिक स्थिति मे मदद के लिए भी योजना बनाकर समाधान करने के लिए कार्य किया जा रहा है।.जिसे आने वाले समय में पत्रकारों के हित में शुरू किया जाएगा। बैठक में केशव चौहान,सनोज कश्यप,संजय बंसल,मुमताज आलम,राजू कुमार,नौशाद अली,कमल शर्मा, बाबर खान,मनोज ठाकुर,हिमांशु वालिया,गौरव शर्मा,कमल अग्रवाल,प्रवीण कश्यप,प्रमोद कुमार ,मनोज कश्यप,सद्दाम हुसैन,गणेश भट्ट,राकेश वर्मा,सनी तिवारी,अशोक पांडे,इंद्र कुमार शर्मा,रोहित वर्मा,शिप्रा अग्रवाल,चंद्रमोहन गोस्वामी सहित क्लब के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।