ज्वालापुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की ज्वालापुर से मेयर प्रत्याशी तय करने की मांग

 


हरिद्वार। नगर निगम मेयर सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित होने के बाद ओबीसी नेता सक्रिय हो गए हैं। धीरवाली ज्वालापुर स्थित बैंक्वेट हॉल में कांग्रेस के निवृतमान पार्षदों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की बैठक में वक्ताओं ने ज्वालापुर क्षेत्र से मेयर प्रत्याशी बनाने की मांग उठाई। सभी ने एकमत होकर युवा नेता वरुण बालियान के परिवार के सदस्य को टिकट देने पर सहमति जताई। इस दौरान पूर्व विधायक स्व.अमरीश कुमार की धर्मपत्नी डा.प्रतिमा ने कहा कि ज्वालापुर क्षेत्र के विकास के लिए मेयर ज्वालापुर क्षेत्र से होना चाहिए। शिवालिकनगर नगर पालिका बना और उसका विकास हुआ। जबकि ज्वालापुर शिवालिकनगर से पुराना क्षेत्र है,ज्वालापुर के साथ भेदभाव होता है। पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरेशी और हाजी इरफान ने कहा कि सभी एकजुट होकर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी को जिताएंगे। ज्वालापुर क्षेत्र ने पिछले चुनाव में भी सबसे अधिक वोट देकर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी को जिताया,एक-एक वोट कीमती है। जो जिताऊ प्रत्याशी है उसको टिकट मिलना चाहिए। तीर्थपाल रवि,अरविंद चंचल ने कहा कि ज्वालापुर ने समर्पण भाव से कांग्रेस को अधिकाधिक वोट दिया है। पार्टी जिसको भी प्रत्याशी बनाएगी सोच समझ कर बनाएगी। ज्वालापुर की आवाज शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचनी चाहिए। निवृतमान पार्षद इसरार सलमानी और सोहेल कुरेशी ने कहा कि पूर्व विधायक स्व.अमरीश कुमार ने ज्वालापुर की आवाज को समय समय पर उठाया था। वैसा ही नेता अब चाहिए। युवा नेता वरुण बालियान उसी मार्ग पर चलते हैं। एकजुट होकर ज्वालापुर के युवा नेता वरुण बालियान के परिवार से किसी को प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए। अमरीश कुमार के सपनों को वरुण बालियान पूरा कर सकते है। ब्लॉक अध्यक्ष अंकित चौहान व पप्पू वाल्मीकि ने कहा कि ज्वालापुर क्षेत्र भाईचारे का क्षेत्र है। ज्वालापुर को अमरीश कुमार की बहुत आवश्यकता है। उनकी कमी वरुण बालियान का परिवार पूरी कर सकता है। वरुण बालियान ने कहा कि संगठन अवसर देगा तो संगठन को निराश नहीं किया जाएगा,जिसको भी संगठन प्रत्याशी बनाएगा उसको पूरा समर्थन रहेगा। बीजेपी धर्म के नाम पर तोड़ रही है, जिसका जवाब वोट के माध्यम से देना होगा। युवाओं में नशाखोरी बढ़ रही है और सरकार इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बैठक में निवर्तमान पार्षद जफर अब्बासी ,सुभान कुरेशी,सद्दीक गाड़ा,तासीन अंसारी,मन्नू रियाज,पुनीत कुमार,शहाबुद्दीन अंसारी,शौकत ,इरफान कुरेशी,मेहंदी राम,नूर आलम,अहसान अंसारी,नाहिद कुरेशी,सन्नी शर्मा,रेखा गुप्ता,भरत कुमार,सुनील चौधरी,अकरम शाह,जावेद खान,यशपाल सिंह,विकास सिंह,प्रहलाद चौहान ,सरफराज अंसारी,हरजीत सिंह,सगीर अंसारी,इकबाल अहमद,अज्जू,राजू,अनिल सैनी,विंदेश गुप्ता ,राकेश,चांद खान आदि मौजूद रहे।