अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग नाइनटी नाइन,पैसीनेट,पीएसए,सैनी क्रिकेट एकेडमी ने जीते लीग मैच
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के आठवें दिन नाइनटी नाइन क्रिकेट क्लब व रूड़की यंग के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइनटी नाइन ने 19.1ओवर में 121रन बनाए। टीम की तरफ से रजनीश मिश्रा 29,रणवीर सिंह 18,अंकित भंडारी ने 17रन बनाए। रूड़की यंग की तरफ से राघव चौधरी व संस्कार ने 4-4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूड़की यंग टीम 23.4 ओवर में 103रन पर आउट हो गयी। नाइनटी नाइन ने 18 रन से मैच जीत लिया। रूड़की यंग की तरफ से नमन राणा 23 व आर्यन ने 20रन बनाए। नाइनटी नाइन की तरफ से आर्यन बिष्ट 3,वेदांत व नीलम कुमार ने 2-2विकेट लिए। पैसीनेट व ऋ़षि क्रिकेट एकेडमी के बीच पीएसए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैसीनेट ने 40ओवर में 8विकेट पर 229रन बनाए। जिसमें आर्यन 54,रमन सिंह 50,हर्ष कुमार 25व अंशुमन धीमान ने 24रन का योगदान दिया। ऋषि क्रिकेट एकेडमी की तरफ से कृष्णा राव ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषि क्रिकेट एकेडमी 21.4 ओवर में 77 रन पर ढेर हो गयी और पैसीनेट ने 152रन से मैच जीत लिया। ऋषि की तरफ से अरूण ठाकुर 25व साहिल ने 17रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से अंशुमन चौहान 3,हर्ष कुमार व विशाल कुमार यादव ने 2-2विकेट लिए। वीर शौर्य व प्रकार स्पोर्टस एकेडमी के बीच एसएससीए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य ने 32.2 ओवर में 91रन बनाए। टीम की तरफ से शोभित प्रजापति 31व आकाश ने 23रन बनाए। पीएसए की तरफ से इशांत स्वरूप व सनथ खुराना ने 3-3 व समर्थ यादव ने 2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएसए ने 23.3 ओवर में 4विकेट पर 92रन बनाकर 6विकेट से मैच जीत लिया। पीएसए की तरफ से मौहम्मद जीशान 25,साकेत व साध्य सिंह ने 22 व 20नाबाद रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से युवराज ने 3विकेट लिए। सैनी क्रिकेट एकेडमी व राइजिंग स्टार के बीच ऋषि क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सैनी क्रिकेट एकेडमी ने 40ओवर में 4विकेट पर 252रन बनाए। जिसमें वरदान कुमार 62, साहिल खान 56,आदित्य त्रिपाठी 52व अविराज चौधरी ने 25रन का योगदान किया। राइजिंग स्टार की तरफ से अंकुर नयन,निशांत सैनी,सार्थक,एकांश शर्मा ने 1-1विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार 40ओवर में 9विकेट पर 211रन बनाकर आउट हो गयी और सैनी क्रिकेट एकेडमी ने 41रन से मैच जीत लिया। राइजिंग स्टार की तरफ से हर्षित यादव 62,एकांश शर्मा 49,सिद्धार्थ तोमर ने 20रन बनाए। सैनी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से रौनक अरोड़ा 4व आदित्य त्रिपाठी ने 3विकेट लिए। अंपायरिंग राहुल गुप्ता,पारस,चिराग,मुलाद,मंजीत ,स्वतंत्र चौहान,मिंटू,योगश ने व स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य,देव सेठी,अशुल बिष्ट एवं रितेश ने की। इस अवसर पर इंद्रमोहन बड़थ्वाल,सुनील तोमर,चंद्रमोहन बड़थ्वाल,कुलदीप सिंह असवाल ,अनिल खुराना,मनोज कुमार अहलावत,तरूण,रचित कुमार,जावेद,नदीम,देवेंद्र कुमार,दीपक कुमार ,अंकित शर्मा,मोहित शर्मा,मुसर्रत आदि मौजूद रहे।एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बडथ्वाल ने बताया कि शनिवार को एचसीसी व एक्सीलेंस,लक्सर व पेस क्रिकेट एकेडमी,वीजी स्पोर्टस व रूड़की यंग तथा ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब व केएलसीए के बीच लीग मैच खेले जाएंगे।