अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग पीएसए व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने जीते लीग मैच

 


हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के तीसरे दिन लक्सर क्रिकेट एकेडमी और प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के मध्य सिद्धार्थ साकेत क्रिकेट एकेडमी मैदान खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्सर क्रिकेट एकेडमी ने 35ओवर में 109रन बनाए। जिसमें अंकुश मिश्रा 22,अजय यादव 24 एवं वंश चौधरी ने 21रन बनाए। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से समर्थ यादव,इशांत स्वरूप,सनत खुराना व संदीप ने 2-2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी टीम ने 24.5 ओवर में 4विकेट पर 110रन बनाकर 6विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से मोहम्मद जिशान 29,साकेत 28,इशांत स्वरूप ने 20रन बनाए। लकसर की तरफ से अरकान हुसैन 2,रिपुंज वत्स व अभिपाल ने 1-1विकेट लिया। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी व ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब के बीच ऋषि क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब ने 24.4 ओवर में 106रन बनाए। जिसमें यश चौहान 34,पार्थ रावत ने 19रन बनाए। नवयुवक की तरफ से ऋतिक ने 2,आयुष राजपूत ,निशांत व हेमंत खन्ना ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नवयुवक क्रिकेट एकेडमी 21.1ओवर में 5विकेट पर 107रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की तरफ से निशांत ने 28 व कार्तिक ने 40रन बनाए। ऑल राउंडर की तरफ से रविकर्ण ने 3 व आयुष प्रजापति ने 1विकेट लिया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता,योगेश,मिंटू, पारस ने व स्कोरिंग अंशुल बिष्ट एवं रितेश ने की। इस दौरान बहादराबाद के पास हुई सड़क दुघर्टना में सिद्धार्थ साकेत क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी अथर्व चौहान के निर्धन पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों,सदस्यों व खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त करते हुए दौ मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर इंद्रमोहन बड़थ्वाल,सुनील तोमर,चंद्रमोहन बड़थ्वाल ,कुलदीप सिंह असवाल,तरूण,रचित कुमार,जावेद,नदीम,देवेंद्र कुमार,दीपक कुमार,अंकित शर्मा, मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि सोमवार को रोज लायंस व जिमखाना,पैसीनेट व एक्सीलेंस,एचसीसी व ऋषि क्रिकेट एकेडमी तथा केएलसीए व नाईनटी नाईन के बीच लीग मैच खेले जाएंगे।