अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग पीएसए, राइजिंग, ऑलराउंडर व सैनी क्रिकेट एकेडमी ने जीते लीग मैच

 


हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के छठे दिन पेस क्रिकेेट एकेडमी व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेस ने 36.2 ओवर में 141रन बनाए। जिसमें अभिनव सैनी 46 व मेहंदी हसन ने 45रन बनाए। पीएसए की तरफ से सनथ खुराना 3,ईशान स्वरू व संदीप ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पीएसए ने 26 ओवर में 5 विकेट पर 142रन बनाकर 5विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से मोहम्मद जिशान 56,अवि शुक्ला नाबाद 34 व ऋषभ ने 22रन बनाए। पेस की तरफ से मेहंदी हसन ने 3 विकेट लिए। राइजिंग स्टार व एचसीसी के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार ने 38ओवर में 175रन बनाए। टीम की तरफ से निशांत सैनी 35,कुणाल 31,सिद्धार्थ तोमर ने 28रन बनाए। एचसीसी की तरफ से तन्मय व राघव ने 4-4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी को 24.2 ओवर में 126रन पर आउट कर राइजिंग स्टार ने 49 रन से मैच जीत लिया। एचसीसी की तरफ से पीयूष शर्मा 27व हर्षित ने 19रन बनाए। राइजिंग स्टार की तरफ से निशांत सैनी 4 व सिद्धार्थ तोमर ने 2 विकेट लिए। ऑलराउंडर व रूड़की यंग के बीच ऋषि क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर ने 40ओवर में 7 विकेट पर 239 रन बनाए। जिसमें पार्थ रावत ने नाबाद 112रन की पारी खेली। रविकर्ण ने 39रन बनाए। रूडकी यंग की तरफ से राघव,दक्ष,संस्कार ने 2-2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूड़की यंग टीम को ऑलराउंडर ने 24.1ओवर में 102रन पर समेटकर 137रन से जीत हासिल की। रूड़की यंग की तरफ से नमन राणा 28 व रमनजोत ने 24रन बनाए। ऑलराउंडर की तरफ से यश चौहान ने 3 विकेट लिए। सैनी क्रिकेट एकेडमी व ऋषि क्रिकेट एकेडमी के बीच एसएससीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सैनी क्रिकेट एकेडमी ने 40ओवर में 6विकेट पर 267रन बनाए। जिसमें आदित्य त्रिपाठी 50,वरदान कुमार 52,रौनक अरोड़ा,49 व साहिल खान ने 38रन की पारी खेली। ऋषि क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अहमद मसूद व साहिर शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषि क्रिकेट एकेडमी का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक कर नहीं खेल सका और पूरी टीम 25 ओवर में 97रन पर ढेर हो गयी। सैनी क्रिकेट एकेडमी ने 170रन से मैच जीत लिया। सैनी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से मौहम्मद सादिक ने 4विकेट लिए।अंपायरिंग राहुल गुप्ता,पारस,चिराग,मुलाद,मंजीत,स्वतंत्र चौहान ,रविंद्र कुमार,योगश ने व स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य,देव सेठी,अशुल बिष्ट एवं रितेश ने की। इस अवसर पर इंद्रमोहन बड़थ्वाल,सुनील तोमर,चंद्रमोहन बड़थ्वाल,कुलदीप सिंह असवाल ,अनिल खुराना,मनोज कुमार अहलावत,तरूण,रचित कुमार,जावेद,नदीम,देवेंद्र कुमार,दीपक कुमार ,अंकित शर्मा,मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे। एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बडथ्वाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिमखाना व लक्सर,केएलसीए व नवयुवक,एक्सीलेंस व ऋषि एकेडमी तथा सैनी क्रिकेट एकेडमी व एचसीसी के बीच लीग मैच खेले जाएंगे।