जनपद में 25जनवरी को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता मे विकास भवन सभागार में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन से संबंधित बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि सम्पूर्ण जनपद में 25जनवरी को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। विषय वस्तु ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगें हम‘नथिंग लाइक वोटिंग आई वोट फॉर श्योर थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रत्येक विभागाध्यक्ष/कार्यालध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों में अधीनस्थ कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलायेंगे।समस्तशासकीय/अशासकीयविश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों,आईआई.टी.रुड़की,तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं एवं स्कूल/कालेजों में मतदाता की शपथ दिलाई जायेगी तथा एनवीडी. 2025 से पहले विभिन्न थीम पर आधारित कार्यक्रम जैसे प्रतियोगिताएं (क्विज,निबंध, वाद- विवाद आदि),वेबिनार आदि के आयोजन करेंगे।नए पंजीकृत मतदाताओं को मतदेय स्थलों पर बीएलओ/तहसीलस्तर पर निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,एनवीडी समारोह के दौरान मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से 20-21जनवरी 2025 को जनपद में मैराथन/ साईकल रैली का आयोजन किया जाए,समस्त खेल आयोजन के दौरान मतदाता शपथ संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें,क्विज,निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को 25 जनवरी 2025 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप आकांक्षा कोण्डे ने मतदाता जागरूक हेतु नगर निगम के कूड़ा उठान वाहनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता आधारित गीतों का प्रसारण किया जाए। आरटीओ रश्मि पंत को निर्देशित किया कि आवागमन की विभिन्न संसाधनों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित स्टीकर आदि चस्पा किया जाए। दुग्ध विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि दूध के पैकेट पर मतदाता जागरूकता संबंधित लोगों प्रिंट करवाकर जनता को जागरूक किया जाए। गैस सिलेंडर की पर्चियों पर भी मतदाता था जागरूकता संबंधित लोबो प्रिंट कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी,एडीईओ अरूणेश पैन्यूली,स्वीप प्रभारी अमरीश चौहान,जिला क्रीडाधिकारी श्बाली गुरूंग,एआरटीओ रश्मि पंत,डीपीओ सुलेखा सहगल ,जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी,प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट,दुग्ध निरीक्षक ओमकार त्रिपाठी,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र अधिकारी,उदयवीर सिंह सहित कर्मचारी मौजूद थे।