वार्ड 30 के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक राज के समर्थन में निकाली रैली


हरिद्वार। वार्ड 30चौक बाजार कनखल के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक राज (सोनू लाला) के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने बैरागी कैंप,सन्यास रोड़,चौक बाजार,बजरीवाला आदि क्षेत्रों में रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। दीपक राज ने मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए कहा कि राजनीति उनके लिए सेवा का माध्यम है। जनता के आशीर्वाद दिया तो वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित किया जाएगा। वार्ड में बिजली, पानी,सफाई,सड़क,पथ प्रकाश आदि मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। दीपक राज ने कहा कि मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान के नेतृत्व में नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है। शुभम अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास किया है। दीपक राज युवा प्रत्याशी हैं। जीतने पर वार्ड वासियों के सुख दुख में सहयोग करेंगे। शुभम अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है। आम लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम की जमीन पर बने मेडिकल कालेज और महिला चिकित्सालय को पीपीपी मोड पर निजी हाथों में सौंपकर भाजपा ने अपनी कथनी और करनी का परिचय दे दिया है। चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी।