आदेश चौहान व किरण जैसल ने किया वार्ड 44 में भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय काउद्घाटन


हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान व भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर में भाजपा प्रत्याशी आकिब मंसूरी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि मेयर प्रत्याशी किरण जैसल और वार्ड 44 के पार्षद प्रत्याशी आकिब मंसूरी समेत भाजपा के सभी प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे। मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने कहा कि चुनाव में जनता का भरपूर समर्थन और आर्शीवाद उन समेत भाजपा के सभी वार्ड प्रत्याशियों को मिल रहा है। नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनना निश्चित है। वार्ड प्रत्याशी आकिब मंसूरी ने कहा कि वार्ड को विकसित करना उनका उद्देश्य है। पार्षद चुने जाने के पश्चात नगर निगम से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ बिना भेदभाव के वार्ड के सभी लोगों को दिलाया जाएगा। इस दौरान हाजी जमशेद खान,नौशाद मंसूरी, संजीव सैनी,शाहनवाज मंसूरी,शाहनवाज अब्बासी,प्रिंस लोहट,अनिल सैनी,आजाद गौड़,मन्नू, अजीम आदि शामिल रहे।