आपसी झगड़े के बाद पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या,पुलिस गिरफ्त में आरोपी
हरिद्वार। थाना पथरी अंतर्गत इक्कड़ कलां में हुई विवाहिता की मौत का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। आपस में हुए झगडे़ के बाद पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या की थी। रविवार को इक्कड़ कला में एक महिला हत्या की सूचना पर सीओ लकसर नताशा सिंह थाना पथरी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतका के पति गोविन्द कुमार से पूछताछ की तो उसने हीटर से निकली गैस की वजह से दम घुटने के कारण मौत होना बताया। पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच्चाई उगल दी। सीओ नताशा सिंह ने बताया कि पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि आरोपी गोविंद कुमार ऊर्जा निगम में अवर अभियंता के पद पर रूद्रपुर में तैनात है। मृतका गोविंद की उसके परिवार वालों से नजदीकी से नाराज रहती थी। इसको लेकर अकसर दोनों के बीच झगड़ा होता था। झगड़े को खत्म करने के लिए गोविंद ने अपना पैतृक घर छोड़कर इक्कड़ कलां में नया घर बनाया तथा पत्नी के साथ घरवालों से अलग रहने लगा। गोविंद के अपने घरवालों से मिलने जाने या बात करने पर दोनों पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। शनिवार को गोविंद देर से घर पहुंचा। पत्नी के देर से आने का कारण पूछने पर गोविंद ने बताया कि वह अपने परिवार वालों से मिलने चला गया था। इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इसी बीच तैश में आकर गोविंद ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार,एसआई विपिन कुमार व कांस्टेबल दीपक चौधरी शामिल रहे।