जिलाधिकारी,एसएसपी,नगर विधायक मदन कौशिक, भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी डाला वोट
हरिद्वार। -नगर निगम के लिए चुनाव में आम मतदाताओं के साथ विशिष्ट लोगों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।जिलाधिकारी कर्मेन्द सिंह,एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल,विधायक मदन कौशिक,कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी,भाजपा की किरण जैसल,जगद्गुरू शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज,शिवालिकनगर पालिका से अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा,कांग्रेस के महेश प्रताप राणा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने-अपने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे शिवालिकनगर पालिका के अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा ने कहा कि मतदान बेहद जरूरी है। सभी मतदान जरूर करें। पुलिसकर्मियों ने अपनी सुरक्षा डयूटी के साथ मतदान करने आए बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक आने में मदद की। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह तथा एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने राजकीय औद्योगिक संस्थान नवोदय नगर,गऊघाट राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिद्वार,भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय शंकराश्रम हरिद्वार,मदरसा अरसादिया ज्वालापुर,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलियर पिरान कलियर हरिद्वार /राजकीय प्राथमिक उच्च विद्यालय,आदर्श इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर,राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल भगवानपुर,राजकीय प्राथमिक विद्यालय सालियर साल्हापुर मदरसा इस्लामिया अरबिया इरफानूल उलूम,गांव रामपुर, सेंट जोसफ स्कूल सिविल लाईन,रूड़की सहित सभी नगर निकायों के विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर,चल रही मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने मतदान व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए मतदान और तेजी से कराने के निर्देश दिये। उन्होने रिटर्निंग आफिसर पार्षद को बूथ पर लगी लाईनो को व्यवस्थित करने के साथ ही दिव्यांग,बुजुर्ग,गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता से मतदान कराने के निर्देश दिये ताकि उन्हे अनावश्यक लाईन में खड़ा न होना पड़े।