भारतीय जागरूकता समिति ने दी छात्र-छात्राओं को कानूनी जानकारी
हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति की और बहादराबाद स्थित मां सरस्वती स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर,हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी,एआरटीओ वरुणा सैनी, प्रदीप रोथान,साइबर सेल कि इंस्पेक्टर गोविंद कुमार,सीपीयू से पवन नोटियाल,नीरज मेहरा, ट्रैफिक विभाग से से मोहित सिंह,समिति के मार्गदर्शक डा.विजेन्द्र पालीवाल,कार्यक्रम सचिव दीपाली शर्मा उपस्थित रहे। स्कूल के डायरेक्टर अमित चौधरी एवं प्रिंसिपल प्रवीण कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने स्कूल के छात्र- छात्राओं को ड्रग्स,साइबर लॉ,ट्रैफिक लॉ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आजकल युवा वर्ग द्वारा ड्रग्स के सेवन,ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और साइबर फ्राड के मामलों में फंस रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून की जानकारी और नियमों का पालन करें। मुख्य अथिति जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार की सचिव सिमरन जीत कौर ने जिला विधिक प्राधिकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा गरीब व्यक्तियों को न्याय दिलाने के लिए मुफ्त वकील मुहैयाा कराती है। उन्होंने बच्चो को पोक्सो एक्ट में बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।सीपीयू के पवन नोटियाल,नीरज मेहरा,ट्रैफिक विभाग के अमित ने गोल्डन टाइम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की यदि किसी व्यक्ति का रोड एक्सीडेंट हो जाता है तो शुरू का कुछ समय उसकी जिंदगी के गोल्डन टाइम होता है। जिसमे उसको हॉस्पिटल ले जाकर उसका इलाज हो जाये तो उसकी जान बच सकती है। इसलिए ऐसे व्यक्ति को जल्द से जल्द हॉस्पिटल ले जाना चाहिये।सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि जो व्यक्ति घायल को हॉस्पिटल ले जाता है। उससे कोई पूछताछ नहीं होगी। बल्कि उसका नाम गुड लिस्ट में रख कर सरकार को भेजा जायेगा।साइबर इंस्पेक्टर गोविन्द कुमार ,अरुण कुमार,विरेन्द्र पवार,अंकुर त्यागी ने बच्चो को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बच्चो को बताया कि लालच में किसी भी लिंक को क्लिक नहीं करें। ऐसा करने पर आपके अकाउंट से पैसे निकल सकते है बिना किसी पूर्ण जानकारी के किसी को ओटीपी पिन को शेयर नहीं करना चाहिए।समिति के मार्गदर्शक डा.विजेंद्र पालीवाल ने समिति की तरफ से स्कूल प्रबंधक एवं सभी अतिथियों का धन्यवाद किया,और बच्चो से सभी नियमो को पालन करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर पंकज सिंह,ज्योति दहिया,प्रियंका सिंह,स्वाति मथ्यु,रूपम रस्तोगी,विकास गोयल,रोहित चौहान,मंजू,नीतू,रविन्द्र सौरव,पंकज कुमार, डिम्पल चौहान,कुसुम लता,विशाल आदि मौजूद रहे।