दुकान से बैटरी व इनवर्टर चोरी करने वाले कर्मचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार। दुकान से बैटरी व इनवर्टर चोरी करने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नामी कंपनी की 9 बैटरी व 9 इनवर्टर बरमद किए है। आरोपी दुकान पर काम करत था और मालिक की गैर मौजूदगी में बैटरी और इनवर्टर चोरी करता था। हरिलोक कालोनी निवासी ललित कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर दुकान पर काम करने वाले सचिन पदानिया पुत्र राकेश कुमार पदानिया निवासी मंगल मूर्ति फेस-2 जमालपुर को नामजद करते हुए दुकान में चोरी करने का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद बाजार चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह तोमर व एसआई सोनल रावत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सचिन पदानिया को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर रेगुलेटर पुल से जंगल वाली नहर पटरी की तरफ बने सिंचाई विभाग के खंण्डहर से चोरी की गयी बैटरी व इनवर्टर बरामद कर लिए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दुकान पर सात हजार रूपए महीने की तनख्वाह पर कााम करता था। महंगे शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिए दुकान से सामान चोरी करता था।