नगर कोतवाली पुलिस ने दबोचे शातिर चोर

तमंचे, कारतूस, दिल्ली से चोरी की गयी कार व मेरठ से चोरी किया गया सामान बरामद


हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 315 बोर व 12बोर के दो तमंचे,2जिंदा कारतूस,दिल्ली से चोरी की गयी बिना नंबर की कार व मेरठ से चोरी किए गए चांदी के सिक्के,मूर्ति व जेवर आदि बरामद हुए हैं। निकाय चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान भीमगोड़ा बैरियर पर पुलिस ने बिना नंबर की एक शेवरले कार को रूकने को इशारा किया तो चालक तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर काली मंदिर के पास कार को रोक लिया। कार की तलाशी पर लेने पर उसमें कंगन,चांदी की मूर्ति,कटोरी,सिक्के,जोत आदि बरामद हुए।दोनों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से तमंचे व कारतूस बरामद हुए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम मंझर पुत्र अव्वास व राहुल पुत्र हरिचंद निवासी गांव कोटला मयूर विहार फेस 1 थाना मयूर विहार नई दिल्ली बताए। आरोपियों ने बताया कि कार से दिल्ली से व मूर्ति व सिक्के आदि अन्य समान मेरठ से चोरी किया है। पुलिस टीम में एसएसआई विरेन्द्र चन्द रमोला,एसआई प्रदीप कुमार,हेडकांस्टेबल संजयपाल,राजेश रावत व कांस्टेबल विनीत नौटियाल शामिल रहे।