जान से मारने की नीयत से फायर करने के मामले में फरार आरोपी दबोचे


हरिद्वार। जान से मारने की नीयत से फायर करने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को लकसर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 11 जनवरी को अकोढ़ा खुर्द निवासी अर्जुन ने पुलिस को तहरीर देकर अपने भाई को जान से मारने की नीयत से फायर करने का आरोप लगाते हुए दो आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों कार्तिक पुत्र सीताराम निवासी ग्राम मुण्डाखेड़ा खुर्द कोतवाली लक्सर व शाहआलम उर्फ सोनू पुत्र जहीर निवासी ग्राम घोसिपुरा थाना मंगलौर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश दी। लेकिन दोनों हाथ नहीं लग सके। धरपकड़ के प्रयास तेज करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर से मिले सुराग पर कार्रवाई करते हुए कार्तिक व शाहआलम उर्फ सोनू को तमंचे व कारतूस समेत लकसर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कस्बा चौकी प्रभारी एसआई नवीन चौहान,एएसआई रंजीत नौटियाल,कांस्टेबल दिगम्बर राय,टीकम सिंह व होमगार्ड धर्मपाल शामिल रहे।