जलमूल्य/सीवर शुल्क के बकाया बिल करायें जमा,पाये लेटफीस की माफी

हरिद्वार। अधिशासी अभियंता जल संस्थान राजेश गुप्ता ने बताया की सभी प्रकार के उपभोक्ताओं (घरेलू/व्यवसायिक) के पक्ष में वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान लम्बित तथा 31मार्च.2025 तक के बकाया जलमूल्य/सीवर शुल्क के बिल एक साथ जमा करने पर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा लेट फीस माफी का ऐलान किया गया है। यह योजना दिनांक 31 मार्च,2025तक लागू रहेगी।इस अवधि के उपरान्त पेयजल बिल के जमा करने पर नियमानुसार लेट फीस ली जायेगी। इस सम्बन्ध में पेयजल निगम,हरिद्वार शाखा के अनुरक्षणाधीन पेयजल योजनाओं में बिल एकत्रित करने हेतु अम्बूवाला झाबरी,पथरीगढ़,गाडोवाली में16,17,18जनवरी, 2025, अतमलपुर बौंगला में 19जनवरी,2025 एकड़खुर्द,इब्राहिमपुर में 20व 21जनवरी,,मरगूपुर दीदाहेड़ी, नगला खुर्द,भारापुर भौरी में 22,23 व 24जनवरी, 2025,गाडोवाली में 24जनवरी,2025, बादशाहपुर, नसीरपुर कलां में 27व 28जनवरी, 2025 को विशेष शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। उनके द्वारां सभी उपभोक्ताओं अनुरोध किया है कि सरकार द्वारा दी गई इस सुविधा का लाभ प्राप्त करते हुए वर्तमान तक बकाया पेयजल बिल एक साथ जमा करें तथा लेट फीस में पूरी तरह छूट प्राप्त करें।