सिडकुल थाना क्षेत्र के महदूद मे घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्रांतर्गत महदूद गांव से घर के बाहर खड़ी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बीती शाम 6ः30बजे ही चोरी हो गई। मोटरसाइकिल स्वामी सौरभ सिंह ने बताया कि वह सिडकुल स्थित फैक्ट्री में कार्यकर्ता है,शाम को उसने घर जाकर मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की और कुछ ही समय बाद मोटरसाइकिल चोरी हो गई। चोरी की घटना कमरे में कैद हो गई है। लेकिन चोरों की पहचान नहीं हो पा रही है,क्योंकि उन्होंने मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। मोटरसाइकिल चोरी की सूचना 112नंबर पर दी गई जिसकी जवाबी कार्रवाई आधे घंटे बाद की गई। जब वह थाना सिडकुल रिपोर्ट लिखाने पहुंचा तो उसकी रिपोर्ट लिखने में सिडकुल थाने ने आनाकानी की,तो फिर उसने ऑनलाइन मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्प्लेंडर प्लस हीरो मोटरसाइकिल नम्बर 4136 चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वही घर के सामने लगे कैमरे की वीडियो क्लिपिंग भी पुलिस को उपलब्ध हो गई है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।