निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती निशा चौहान का जनसम्पर्क हुआ तेज,मिला रहा समर्थन
हरिद्वार। नगर निगम के लिए हो रहे चुनाव में ब्रह्मपुरी वार्ड नंबर 9 से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान मे उतरी है। चुनाव जीतने के बाद वार्ड मे विकास की गंगा बहाने के दावे के साथ चुनाव मैदान में उतरी श्रीमती निशा चौहान का चुनाव चिन्ह आलमारी है। समर्थको की उनके कार्यालय पर हुई सभा मे भारी समर्थन देखने को मिला। क्षेत्र में एक पैदल मार्च निकालने के साथ-साथ जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीमती निशा चौहान ने कहा कि आपकी सेवा करने की उम्मीद लेकर आप मतदाताओं के बीच आयी हॅू। पूर्ण उम्मीद है कि आपका प्यार और वोट दोनों मुझे मिलेंगे। आपकी सेवक बनाकर आपकी सेवा करूंगी। मेरी प्राथमिकता क्षेत्र की जनता के लिए रेलवे लाइन के ऊपर पूर्व की तरह पुल बनवाने का रहेगा। आपका साथ ही मुझे कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचायेगा। इस दौरान अरविंद चौहान ,विजय कुमार,सिम्मी,परवीन कश्यप,रूबी कश्यप,मनोजानंद सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।