राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली के जनपद आगमन पर स्वागत को लेकर समीक्षा बैठक


हरिद्वार। 38वें राष्ट्रीय खेलो के अन्तर्गत 17 से 19जनवरी तक राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली के हरिद्वार जनपद आगमन पर की जाने वाली स्वागत से संबंधित तैयारियों तथा प्रमोशनल कैन्टर के निर्धारित मार्ग तथा राष्ट्रीय खेलों हेतु विभागो द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सभागार में हुई।जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय खेलों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 03प्रमोशनल कैन्टर शुभंकर (मौली) सहित जनपद हरिद्वार भ्रमण पर रहेगे। कैन्टर के भ्रमण का शुभारम्भ 17जनवरी,को पूर्वान्ह 11ः00 बजे जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यालय से किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि विभिन्न तहसीलों में जाने वाले कैन्टरो को उपजिलाधिकारीयों के माध्यम से रवाना किया जायें,इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र सडको से सम्बन्धित कार्य नियत तिथि तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को कैन्टर के मार्ग पर पड़ने वाले विभिन्न विद्यालयों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। 20जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय खेलो की मशाल आगमन पर स्वागत शान्तिकुंज में किया जायेगा। तत्पश्चात मशाल रैली का आयोजन निर्धारित रूट से होते हुए रोशनाबाद स्टेडियम में समाप्त किया जायेगा। 21जनवरी, 2025 को मशाल रैली के साथ सास्कृतिक कार्यक्रम ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने दायित्वो का निर्वाहन भलीभाति प्रकार करने हेतु निर्देश दिए। इस मौके पर श्रीमती आकांशा कोडे,मुख्य विकास अधिकारी,पंकज गैरोला,एस.पी.सिटी,अजयवीर सिंह,उप जिलाधिकारी सदर,जितेन्द्र कुमार,उपजिलाधिकारी भगवानपुर,मनीष कुमार उपजिलाधिकारी हरिद्वार,कुसुम चौहान,सिटी मजिस्ट्रेट,श्रीमती शबाली गुरुंग,जिला क्रीडा अधिकारी,रविन्द्र कुमार दयाल,सहायक नगर आयुक्त,नगर निगम हरिद्वार,दीपक कुमार अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि.,सुभाष कुमार,ई.ओ नगरपालिका शिवालिक नगर,के.के.गुप्ता,मुख्य शिक्षा अधिकारी,कमल गुहा,वेन्यू मैनेजर,कु.दीक्षा सिंह,सहायक वेन्यू मैनेजर,अहमद नदीम,जिला सूचना अधिकारी उपस्थित थे।