पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान पेटियां करायी गयी जमा,कल होगी मतगणना




हरिद्वार। निकाय चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मतदान सम्पन्न हो जाने के बाद मतपेटियॉ कडी सुरक्षा के बीच अलग अलग स्थानों पर बनाये गये मतगणना केन्द्र पर बने स्टॉगरूम में जमा कराया गया। हरिद्वार नगर निगम तथा शिवालिकनगर के लिए भल्ला कॉलेज में बनाये गये मतगणना केन्द्र में स्टॉग रूम में जबकि रूडकी नगर निगम,रामपुर,पार्डलीगुर्जर के लिए रूडकी व लक्सर में बने मतगणना केन्द्रों में जमा कराया गया। मतों की गिनती शनिवार को सुबह आठ बजे से की जायेगी। मतदान सम्पन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियों के लौटने का सिलसिला जारी है। पोलिंग पार्टियों द्वारा लगातार भल्ला कालेज पहुंचकर अपनी आमद दर्ज करा मतदान पेटियां जमा कराई जा रही हैं। अभी मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े नहीं आ पाए हैं लेकिन हरिद्वार में करीब 60फीसदी मतदान का अनुमान है। जबकि जिले में यह औसत बढ़ सकता है। हालांकि सुबह से जिस तरह से मतदान कैंद्रों के बाहर भीड़ लगी रही उसके बाद मतदान के करीब 72-75फीसदी पहुंचने का अनुमान था। माना जा रहा है कि धीमें मतदान और संतों के नगर में न होने से मतदान प्रभावित हुआ है। कम पोलिंग के कारणों की जिला निर्वाचन विभाग समीक्षा कर रहा है,इसका एक बड़ा कारण मतदान का पोस्टल बैलेट से होना भी एक कारण माना जा रहा है।