धुआंधार जनसभा और जनसंपर्क कर रहीं किरण जैसल को मिल रहा भरपूर आशीर्वाद


 हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार में अपना राजनैतिक भाग्य आजमा रहीं भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल लगातार कई दिनों से ताबड़तोड़ जनसंपर्क और जनसभाएं कर रही हैं। इसी क्रम में जहां रविदास बस्ती और पांडे वाला में उन्होंने जनसंपर्क किया तो वहीं विष्णु लोक, आर्य नगर,वाल्मीकि बस्ती,नील खुदाना,कस्साबान और त्रिमूर्ति नगर में जनसभाएं की। इस दौरान हरिद्वार से लेकर ज्वालापुर तक सभी वार्डों में किरण जैसल ने आगामी 23 तारीख को होने वाले नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मेयर सहित सभी प्रत्याशियों के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। इस दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेयर के रूप में किरण जैसल की जीत हरिद्वार के एक-एक नागरिक जीत होगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिछले अनेक वर्षों से उनका परिवार राजनीति के माध्यम से हरिद्वार की जनता की सेवा करता चला आ रहा है,आगे भी वे जनसेवा में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेंगीं। नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है जो जनता से सीधे संवाद और परामर्श के आधार पर ही शासन करती है यही कारण है कि पार्टी ने इन चुनावों के लिए अपना संकल्प पत्र जारी करने से पूर्व जनता से सीधे सुझाव आमंत्रित किए और जनता ने खुले मन से अपने सुझाव दिए भी जिसके आधार पर ही पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। यदि पार्टी को जनता इन चुनाव में विजय दिलाता है तो हरिद्वार का शासन हरिद्वार की जनता के परामर्श के अनुसार होगा। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि छोटी सरकार में यदि भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनता है तो यह ट्रिपल इंजन की सरकार के रूप में हरिद्वार के विकास के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। इससे पूर्व समाज के विभिन्न वर्गों ने बैठके कर किरण जैसल को अपना सहयोग व समर्थन दिया मोहल्ला तेलियान में ज्वालापुरवासियों ने अपना समर्थन प्रकट किया। निर्मला छावनी में महिलाओं ने भरपूर समर्थन देने का वादा किया। इसके अलावा बार एसोसिएशन एवं वाल्मीकि समाज ने भी अपना पूरा सहयोग एवं समर्थन दिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के समर्थन में विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। विशाल रैली में रानीपुर विधायक आदेश चौहान,पूर्व मेयर मनोज गर्ग भी साथ-साथ रहे। रैली का प्रारंभ जड़वाड़ा पुल ज्वालापुर से होकर शहर के ज्वालापुर बाजार भगत सिंह चौक रानीपुर मोड़ ऋषिकुल शिवमूर्ति हर की पौड़ी कनखल आदि नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर आयोजित की गई।