चुनावी तिथि तक अन्य दलों के प्रत्याशी दौड़ से बाहर हो जाएंगे- ज्योति प्रसाद गैरोला
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी में नगर निगम चुनाव के निमित्त महत्वपूर्ण बैठक की बैठक को संबोधित करते हुए निकाय चुनाव प्रभारी ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि भाजपा का चुनावी रथ तेजी से बढ़ता जा रहा है और ऐसा आभास होने लगा है कि चुनावी तिथि तक अन्य दलों के प्रत्याशी दौड़ से बाहर हो जाएंगे। सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि भाजपा से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के नेताओं का भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का अभियान निरंतर जारी है। भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है अन्य दलों के लोगों को भी आज अपना भविष्य भारतीय जनता पार्टी में ही सुरक्षित नजर आ रहा है,क्योंकि यह एक ऐसी पार्टी है जिसके सदस्य 24घंटे जनता के बीच रहकर उन्हें विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का काम करते हैं। नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि अन्य दलों के शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है और भाजपा में ही एक ऐसा दल है जिसमें एक सामान्य कार्यकर्ता का उच्च पद पर पहुंच सकता है भाजपा परिवारवाद व सामंतवाद से दूर है,कुछ पदों पर वह लोग आसीन हुए जो कभी सामान्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते थे। इस दौरान यूथ कांग्रेस जिला प्रवक्ता एवं श्रीरामलीला रंगमंच मायापुर के मुख्य दिग्दर्शक गौरव कालरा अपने पिता कमल कुमार कालरा जो कि लगभग 50वर्षों से कांग्रेस पार्टी के समर्थक रहे हैं,उनके साथ अपने साथी गगन चड्ढा,अशोक अग्रवाल,रामकिशन,आदेश कुमार,बिट्टू कश्यप,आकाश कुमार,बिट्टू शर्मा,राजेश शर्मा,गोपाल शर्मा, राजकुमार,राजेश शर्मा,रितिक राजपूत,अंकित कुमार,पंकज सिंह,नवदीप गर्ग सोनू कुमार,विक्रम ठाकुर सहित अनेको लोगों ने जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण की। रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने भाजपा में सम्मिलित कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आपका सम्मान को भाजपा में पूर्ण रूप से सुरक्षित रखा जाएगा। सभा के अंत में मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने सभी का धन्यवाद करते हुए चुनाव में जुट जाने का आवाहन किया। इस अवसर पर विमल कुमार,मनोज गर्ग, आशु चौधरी,आशुतोष शर्मा,अनिल अरोड़ा,प्रदीप त्यागी,अनु कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।