जनपद में निकाय चुनाव सम्पन्न,भाजपा,कांग्रेस के अपने अपने जीत के दावे


हरिद्वार। निकाय चुनाव के लिए वृहस्पतिवार को मतदान सम्पन्न हो गया। दो नगर निगम,तीन नगर पालिका तथा नौ नगर पंचायत के लिए मतदान हुआ। मतदान सम्पन्न हो जाने के बाद सभी की निगाहें अब 25जनवरी को होने वाले मतगणना की ओर केन्द्रित हो गयी है। जनपद के विभिन्न मतगणना केन्द्रों पर शनिवार सुबह आठ से मतों की गिनती होगी। मतदान सम्पन्न हो जाने के बाद कई मतदान केन्द्रों से बैलेट वाक्स स्टॉग रूम में जमा कराया गया। गुरूवार को जनपद में सायं चार बजे तक 60प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। नगर निगम हरिद्वार एवं नगर निगम रूडकी में 53.10तथा 51.10फीसदी दर्ज किया गया,जबकि नगर पालिका मंगलौर में 58.95,लक्सर में 62.80 एवं शिवालिकनगर पालिका में 54.48 फीसदी दर्ज किया गया। इसके अलावा नगर पंचायतों में भी सायं चार बजे तक साढ फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया। गुरूवार को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी मतदान के दौरान कई वार्डो में झडप होने की भी सूचनाएं मिलती रही। छोटी सरकार का चुनाव करने के लिए मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया। छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। आज सवेरे से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर अपना वोट डालने के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ती रही।