चुनाव में मिल रहा जनता का अपार समर्थन और आशीर्वाद-गीता देवी


हरिद्वार। वार्ड 16शिवलोक कालोनी से निर्दलीय प्रत्याशी गीता देवी पत्नी बाबू सिंह ने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हुए मतदाताओं से वोट की अपील की। भूतेश्वर मंदिर प्रांगण में जनसभा को संबोधित करते हुए गीता देवी ने कहा कि वे वार्ड के विकास के लिए चुनाव मैदान में उतरी हैं। वार्ड का विकास कर सुविधा संपन्न बनाना ही उनका लक्ष्य है। गीता देवी ने कहा कि चुनाव में उन्हें जनता का अपार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। विजयी होने पर वार्ड में बिजली,पानी,सड़क,सफाई आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जाएगा। बाबू सिंह ने कहा कि बरसाती पानी की निकासी के इंतजाम किए जाएंगे। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा,गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग। बाल्मीकि मंदिर का सौन्दय्रकरण,पथ प्रकाश व्यवस्था,सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का लाभ सभी को समान रूप से दिलाया जाएगा। क्षेत्र की विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाएगा। वासु शर्मा ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी गीता देवी कर्मठ व ईमानदार प्रत्याशी हैं। क्षेत्र के विकास के लिए गीता देवी को भारी बहुमत से जिताएं।इस दौरान ममता,गीतांजलि,रश्मि,सुदेश शर्मा,सीमा सैनी,तन्नु, सपना ,शालिनी,शालू सिंह,रवि किरण यादव,मनोज शेखावत,दीपक राजपूत,अर्जुन शेखावत,जयसिंह ,मेघनाद मंडल,धीरेंद्र सैनी,संजीव शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।