मेरा संकल्प आम जनमानस की सेवा करने का है-श्रीमती कौशल्या


हरिद्वार। वार्ड नंबर 25 मोहल्ला आचार्यान से आम आदमी पार्टी की कर्मठ युवा जुझारू प्रत्याशी श्रीमती कौशल्या ने कहा मैं सेवा का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरी हूं,मेरा मकसद जन-जन की सेवा करने का है तथा वार्ड की जनता को समस्याओं से निजात दिलाने का है। क्षेत्र में स्वच्छता का परचम लहराने का है,अपने क्षेत्र के छोटे से बड़े सभी का सम्मान करती हूं,सभी से निवेदन करती हूं कि मैं अपने वार्ड के विकास के लिए आपके बीच आई हूं मुझे अपना वोट और समर्थन प्रदान कर वार्ड के विकास में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर बोलते हुए क्षेत्र की समाजसेवी श्रीमती रेखा वाल्मीकि ने कहा हमारे मन में आप सभी की सेवा करने का संकल्प है,सच्ची आस्था और निष्ठा के साथ हम मोहल्ला आचार्यान वार्ड नंबर 25का मिलजुल कर सभी विकास करेंगे। इसमें सभी वार्डवासियों की सहभागिता होना नितांत आवश्यक है। हम अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ तथा सुंदर बनाना चाहते हैं अपनी युवा पीढ़ी को मार्गदर्शित करते हुए अपने क्षेत्र अपने शहर अपने जिले अपने देश की उन्नति में भाग लेने हेतु प्रेरित करना चाहते हैं। आओ हम सब मिलकर अपने शहर को अपने सपनों का शहर बनाये,इसे साफ स्वच्छ बनाकर इसे सजाने का प्रयास करें हमारी सोच अगर अच्छी होगी तो आने वाली पीढ़ी उन्नति करेगी,विकास के आयाम गढेगी देश संपूर्ण विश्व में अग्रणी होगा।