चरस समेत तस्कर गिरफ्तार


हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने चरस समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 358.60ग्राम चरस बरामद हुई है। नशा तस्करी व बिक्री रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थानास्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा हसनावाला तिराहे से आगे खेडी शिकोहपुर पुल से गिरफ्तार किए गए आरोपी धीरज कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम हल्लूमजरा भगवानपुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई ममता रानी,एएसआई विजेंद्र सिंह,हेडकांस्टेबल गोपाल कुमार, कांस्टेबल विक्रम, गजेन्द्र, नरेंद्र शामिल रहे।