वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने दिया भेल कार्यपालक निदेशक को ज्ञापन
हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने भेल के कार्यपालक निदेशक को 6सूत्रीय ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में संगठन की और से मुख्य चिकित्सालय में वयोवृद्ध सेवानिवृत कर्मचारियों की पत्नियों को भी बिना पंजीकरण के चिकित्सा परामर्श की स्वीकृति,लेबर कान्ट्रेक्ट कर्मचारियों को दो महीने बाद एक महीने के ब्रेक को बंद करने या 15दिन करने,प्रत्येक पांच वर्ष बाद सेवारत कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच का लाभ सेवानिवृत कर्मचारियों को भी देने, स्वास्थ्य केंद्र पर दवा उपलब्ध नहीं होने पर मुख्य चिकित्सालय से दवा दिलाने की मांग की गयी है। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल ने नए आर्डर मिलने से भेल की आर्थिक स्थिति में सुधार तथा प्रत्येक शुक्रवार को सेवारत और सेवानिवृत कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने की परंपरा का स्वागत करते हुए संगठन की और से भेल प्रबंधिका का आभार भी व्यक्त किया गया। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह,बाबूलाल सुमन,रामसागर सिंह, सुभाष चंद्र ग्रोवर शामिल रहे।