नाईनटी नाईन,पेस,राइजिंग स्टार व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने जीते लीग मैच
अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के दूसरे दिन नाइनटी नाईन व वीजी स्पोर्टस के बीच वीजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नाईनटी नाईन की टीम ने 32 ओवर में 8विकेट पर 178रन बनाए। जिसमें शुभम 45,संस्कार 53,अंकित भंडारी ने 20 रन का योगदान दिया। वीजी स्पोर्टस की तरफ से गेंदबाजी में हर्षित अरोड़ा व देव गोस्वामी ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीजी स्पोर्टस को 22.5 ओवर में 106रन पर आउट कर नाईनटी नाईन ने 72रन से मैच जीत लिया। वीजी स्पोर्टस की तरफ से अर्णव सैनी ने 60 रन बनाए। नाईनटी नाईन की तरफ से अर्णव बिष्ट, हैप्पी पाल,रणवीर सिंह व आदित्य कुमार ने 2-2विकेट लिए। पेस क्रिकेट एकेडमी व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के मध्य पीएसए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेस क्रिकेट एकेडमी ने 30ओवर में 6 विकेट पर 191रन बनाए। जिसमें अविराज राणा ने 90,आयुष ने 55रन बनाए। रोज लायंस की तरफ से दक्ष चौधरी व तन्मय ने 2-2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोज लायंस को 21.1ओवर में 92रन पर आउट कर पेस क्रिकेट एकेडमी ने 99रन से मैच जीत लिया। पेस क्रिकेट एकेडमी की तरफ से उवेश,मेहंदी हसन ने 3-3 और अकीब खान ने 2 विकेट लिए। राइजिंग स्टार व ऋषि क्रिकेट एकेडमी के बीच एसएससीए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार ने 35ओवर में 120रन बनाए। टीम की तरफ से आदित्य मीना 35, सिद्धार्थ तोमर ने 18रन बनाए। ऋषि क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अहमद मसूद व कुलदीप विश्नोई ने 3-3विकेट लिए। लक्ष्य की पीछा करते हुए ऋषि क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 30ओवर में 87रन पर आउट हो गयी,राइजिंग स्टार ने 33रन से मैच जीत लिया। राइजिंग स्टार की तरफ से सिद्धार्थ तोमर 3,सार्थक व निशांत ने 2-2विकेट लिए। जिमखाना व वीर शौर्य के बीच ऋषि क्रिकेट एकेडमी ग्रांउड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीरशौर्य क्रिकेट एकेडमी टीम 19.1ओवर में 49रन पर आउट हो गयी। जिमखाना की तरफ से अमन साहनी व मुनीश वर्मा ने 3-3 और देव नेगी ने 2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने 16.5ओवर में 6विकेट पर 52रन बनाकर 4विकेट से मैच जीत लिया। जिमखाना की तरफ से संदीप ने 22 व अजय कुमार ने 20रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से अक्षित त्यागी ने 3 व आकाश ने 2विकेट लिए।अंपायरिंग राहुग गुप्ता ,योगेश,स्वतंत्र चौहान,मिंटू,मंजीत,चिराग,मुराद,पारस ने व स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य,अंशुल बिष्ट,रितेश एवं देव सेठी ने की। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि रविवार को ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी तथा लक्सर क्रिकेट एकेडमी व प्रकाश क्रिकेट एकेडमी के मध्य लीग मैच खेले जाएंगे। इस अवसर पर चंद्रमोहन बड़थ्वाल,अनिल खुराना,कुलदीप सिंह असवाल,धर्मवीर मनोज अहलावत,मोहित कुमार,अंकित कुमार,जानआलम,जावेद,अनुराग जैन,प्रिंकल तोमर आदि मौजूद रहे।