दो माह पूर्व ही जारी कर दिया गया था हरिद्वार के विकास हेतु घोषणा पत्र- शिप्रा


हरिद्वार। आम आदमी पार्टी कि मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी ने वार्ड नंबर 25 और 59 में रैली निकालकर जनता से बदलाव हेतु वोट देने की अपील की। जनसम्पर्क के साथ साथ संजय सैनी ने वार्ड नंबर 37 कोटरावान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने वार्डों में जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर विगत दो माह पुर्व ही 36बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी कर दिया था,जो शहर के सभी क्षेत्र और लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसके अलावा विगत 21माह में जो कार्य करवाए गए हैं उसको भी जनता को बताया जा रहा है। नगर की बेहतरी के लिए एक अपील भी जनता से की गई है कि बहन बेटी के सम्मान और बदलाव के लिए इस बार वोट कीजिए। जनता से कहा यदि आप चाहते हैं कि 5साल आपका समय खराब न हो और आपको कार्यालयो के चक्कर न काटने पड़े और आपके साथ भ्रष्टाचार न हो तो आप कृपया करके एक दिन के लिए अपने व्यापार को बंद करके बाहर सड़कों पर निकले अपने परिचितों के पास जाएं और उचित प्रत्याशी का चयन कर उसको जिताने की सब लोगो से अपील करें। यदि आप लोग ऐसा नहीं करते तो जो खेल भ्रष्टाचार का चला आ रहा है वो चलता रहेगा ये लोग 5साल बाद फिर आपको आके बेवकूफ बनाएंगे कि हम विकास करेंगे जबकि 24 साल से ये सरकार में है तब विकास नहीं हुआ।