लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने महेश प्रताप राणा के समर्थन में किया सभा को संबोधित


हरिद्वार। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने नगर पालिका शिवालिक नगर से अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। नवोदय नगर पुराना पीठ बाजार में आयोजित सभा को संबोधित करने के साथ नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित गीतों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों से दूर रहो और अपने क्षेत्र व अपने बच्चों का विकास चाहते हो तो इमानदार चेहरे का समर्थन करो। महेश प्रताप राणा ने कहा कि चुनाव में खुलकर मिल रहा जनसमर्थन इस बात की ओर इशारा करता है कि जनता अपना मन बना चुकी है। अध्यक्ष बनते ही जनता की सुविधा के लिए सभी काम प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंगे। जनता को कहीं चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे खुद आकर आपकी समस्या पूछेंगे और उनका समाधान करवाएंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।