चुनाव में खपाने के लिए लायी गयी शराब समेत एक दबोचा
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने शराब के अवैध धंधे में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद हुई है। नगर निकाय चुनाव में शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गिरफ्तार किए गए आकाश पुत्र विजय निवासी वाल्मीकि बस्ती भीमगोड़ा के कब्जे से देशी शराब के 321टैट्रा पैक बरामद हुए हैं।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चुनाव में ऊंचे दामों पर शराब बेचकर पैसे कमाना चाहता था।आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।पुलिस टीम में एएसआई राधाकृष्ण रतूड़ी,हेडकांस्टेबल संजयपाल,कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी,मान सिंह नेगी शामिल रहे। वही दूसरी ओर लक्सर कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों के ठिकाने पर छापामारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 80लीटर कच्ची शराब,भट्टी व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। जबकि कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार किए गए लगभग 250लीटर लाहन को पुलिस टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। गिरफ्तार आरोपी पारस पुत्र राम सिह निवासी ग्राम रामपुर रायघाटी लक्सर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र सिंह, रायसी चौकी प्रभारी एसआई कमलकांत रतूड़ी,कांस्टेबल अनिल वर्मा,नन्दन सिंह,संदीप रावत ,वीरेंद्र बनोला शामिल रहे।