भाजपा का चुनाव प्रचार तेज,विभिन्न वार्डो मे चुनाव कार्यालय का किया शुभारम्भ
निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी-मदन कौशिक
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी प्रचार को गति देते हुए मंगलवार को वार्डों में कार्यालय खोलकर अपना प्रचार तेज कर दिया है। मंगलवार को प्रमुख रूप से अंबेडकर नगर, शास्त्रीनगर,श्रवणनाथ नगर,भूपतवाला,भीमगोड़ा,कृष्णानगर,आवास विकास,खन्ना नगर,चाकलान तथा हरिलोक वार्डों में चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन नगर निगम प्रत्याशी किरण जैसल, विधायक मदन कौशिक, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल,रानीपुर विधायक आदेश चौहान,पूर्व मेयर मनोज गर्ग,महामंत्री आशु चौधरी,आशुतोष शर्मा,विकास तिवारी,लव शर्मा,विमल कुमार आदि ने किया। इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के बढ़ते जनाधार से कांग्रेस चिंतित है,कांग्रेस प्रत्याशियों को लगने लगा है कि उनकी जमानत जब्त होगी,जितने काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किए हैं,यह हम सब जानते हैं भूमिगत गैस पाइपलाइन से लेकर भूमिगत विद्युत लाइन हो सड़कों का जाल हो मेडिकल कॉलेज हो,उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल का निर्माण हो अथवा डिग्री कॉलेज संचालित करना हो भाजपा की सरकार ने चहुमुखी विकास करने का काम किया है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों से अवगत कराने का आह्वान किया। मेयर प्रत्याशी किरण जैसल जनमानस को अपील करते हुए कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके द्वारा जो समर्थन मुझे दिया जाएगा मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ हरिद्वार को पूरे प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ बनाने का काम करूंगी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भाजपा विकास का पर्याय बन गई है और जनता को लगने लगा है कि विकास केवल भाजपा ही कर सकती है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि जो उत्साह भाजपा कार्यकर्ताओं में दिख रहा है उससे भाजपा की जीत तो तय है ही हमें तो अब जीत के अंतर को इतना बढ़ाना है कि भविष्य में कांग्रेस का सिंबल लेने को कार्यकर्ता ही नहीं मिल पाए। उन्होंने कहा केंद्र में भाजपा प्रदेश में भाजपा सांसद और विधायक भी भाजपा के और मेयर पद पर भाजपा की विजय से हरिद्वार में विकास के नए आयाम मिलेंगे। इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी निशा देवी, राजेंद्र कटारिया, दीपक शर्मा, सुनीता शर्मा, सुमित चौधरी, पीएस गिल, राजेश शर्मा, मोनिका सैनी, आशुतोष चक्रपाणि, संदीप शर्मा आदि ने भाजपा नेताओं को आस्वस्त किया कि उनके क्षेत्र से भाजपा भारी बहुमत से विजय होगी।