कई स्थानों पर निराश होकर लौटे मतदाता,नाम नही होने से नही कर पाये मतदान

हरिद्वार। गुरूवार को नगर निगम बोर्ड गठन के लिए हो रहे मतदान के दिन कई शहर के कई मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाताओं को जब ये पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उन्हें बड़ी निराशा हुई। कुछ स्थानों पर इसको लेकर मतदाताओं की मतदान कर्मियों से झड़प भी हुई। ऐसे मतदाताओं ने निर्वाचन अधिकारियों को भी अपनी शिकायत से अवगत कराया। मतदान के लिए एक आईडी लाना भी जरूरी था कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाता डिजिटल आईडी लेकर पहुंचे जिसे मतदान कर्मियों ने मानने से इंकार कर दिया इसको लेकर भी विवाद होता नजर आया। समाजसेवी सुनील भसीन ने बताया उनके करीबी 50लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब हैं। उन्होंने इसके लिए बीएलओ को जिम्मेदार ठहराया। व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष संजीव नैयर का नाम भी मतदाता सूची से गायब था। सत्तारूढ़ दल के जिला महामंत्री आशु शर्मा भी मतदाता सूची में नाम न होने के चलते मतदान से वंचित रहे। सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग का नाम भी कनखल के मतदान केन्द्र की सूची से गायब रहा।इन लोगों ने आरोप लगाया कि वह दशकों से शहर में रह रहे हैं। मतदाता सूची में उनका नाम न होना सीधे तौर पर बूथ लेवल अधिकारियों की लापरवाही है। वही निकाय चुनाव के लिए मतदान को लेकर पूरे दिन माहौल गर्म रहा और समर्थक एक दूसरे पर फर्जी मतदान को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे। एसएमजेएन पोलिंग बूथ पर तो एक व्यक्ति की भीड़ ने दौड़ा दौड़ा कर पिटाई की।कनखल,ज्वालापुर में कई जगह समर्थकों के टकराने से मतदान बाधित हुआ।एक केंद्र पर तो जब नगर विधायक निरीक्षण के लिए पहुंचे तो विपक्ष के प्रत्याशी समर्थकों ने उनका घेराव कर दिया। इस दौरान भीड़ ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी की।