वार्ड में जनसुविधाओं का विकास करना ही लक्ष्य-निशा नौड़ियाल
हरिद्वार। वार्ड 16शिवलोक कालोनी से भाजपा प्रत्याशी निशा नौड़ियाल पत्नी राकेश नौड़ियाल ने चुनाव प्रचार तेज करते हुए क्षेत्र में कई जनसभाओं को संबोधित किया। जनसभा में शामिल जनसमूह से निशा नौड़ियाल के लिए वोट की अपील करते हुए नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि वार्ड के चहुंमुखी विकास के लिए निशा नौड़ियाल को वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही विकास कर सकती है। हरिद्वार निगम में भाजपा के नेतृत्व में बोर्ड बनना तय है।भाजपा का बोर्ड बनने पर हरिद्वार को अनेक विकास योजनाओं की सौगात दिलायी जाएगी। प्रत्याशी निशा नौड़ियाल ने कहा कि वार्ड में जनसुविधाओं का विकास करना ही उनका लक्ष्य है।जनता के आशीर्वाद से जीत होने पर जन आकांक्षाओं के अनुरूप वार्ड में मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। भाजपा पार्टी महिलाओं को उचित सम्मान देती है। मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने कहा कि निवृतमान पार्षद निशा नौड़ियाल ने अपने कार्यकाल में वार्ड के विकास में अहम भूमिका निभायी है। एक बार फिर उन्हें भारी बहुमत से जिताकर उनके विकास कार्यो पर मोहर लगाएं।