प्रत्याशी कराये अपना लेखांकन का निरीक्षण के लिए दिवस निर्धारित
हरिद्वार। उपजिलाधिकारी/रिट्रनिग अधिकारी नगर पालिका परिषद लक्सर सौरभ असवाल ने अवगत कराया कि नगर पालिका लक्सर निर्वाचन- 2025,राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड के आदेश सं०/1389 दिनांक 25 नवम्बर 2024 के अनुसार नागर स्थानीय निकाय नगर पालिका लक्सर द्वारा निर्वाचन लडने वाले प्रत्याशियों के लेखांकन का निरीक्षण 03 बार किया जाना है. जिस हेतु निरीक्षण कार्यक्रम प्रथम निरीक्षण स्थल 07.जनवरी तथा द्वितीय निरीक्षण स्थल 14जनवरी एवं तृतीय निरीक्षण स्थल 21जनवरी 25 को प्रातः 10ः00 से सांय 04ः00 बजे तक उपकोषागार लक्सर में तालिकानुसार होना है। इन तिथियों को प्रत्याशी स्वंय अथवा अपने अधिकृत अभिर्कता के माध्यम से लेखा मिलान करने हेतु उपस्थित होने का कष्ट करें।