मेडिकल कालेज के छात्रों से नहीं मिलने देने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कालेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने का विरोध कर रहे मेडिकल छात्रों से मिलने गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं छात्रों से मिलने नहीं दिए जाने पर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि सरकार द्वारा मेडिकल कालेज के निजीकरण के निर्णय बहुत निंदनीय है। निगम की भूमि निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा द्वारा दी गई और मेडिकल कॉलेज बनने पर उसे निजी हाथों में सौंपना सरासर धोखा है। शिलापट्ट पर भी मेयर का नाम नहीं लिखा गया। युवा नेता वरुण बालियान, मुरली मनोहर ने कहा कि कांग्रेस मेडिकल छात्रों के साथ है और सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाय कि छात्रों को मेडिकल कॉलेज परिसर में बंद किया हुआ है। किसी से मिलने भी नहीं दिया जा रहा। छात्र डरे हुए हैं,कुछ बोल नहीं सकते। बीजेपी सभी को डराकर रख रही है। देश से लोकतंत्र समाप्त करने पर जोर दिया जा रहा है।जिसका कांग्रेस विरोध करती है। छात्रों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया गया है।निजीकरण कर सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। बीजेपी विधायक झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूमि सरकार की और कमाई निजी कंपनी करेगी। इस अवसर पर ओपी चौहान,तरुण व्यास,सोनू कुमार,लक्की महाजन ,सार्थक ठाकुर,अनुज बाल्मिकी,रजत सोलंकी,मोहित चौधरी आदि शामिल रहे।