कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर बीती रात हमला

हरिद्वार। नगर पालिका शिवालिक नगर हरिद्वार अध्यक्ष पद पर कांग्रेसी प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणा ने भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा पर गम्भीर आरोप लगाये है। उन्होंने बताया कि वह बीती रात अपने समर्थकों के साथ बूथों का जायजा लेकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान जब वह अपने समर्थकों के साथ टिहरी विस्थापित पर पहुंचे। आरोप हैं कि तभी 10-15 गाडियां थी,जिनमें हथियार बंद लोग मौजूद थे। जिनके साथ खुद राजीव शर्मा मौजूद थे। मेरी गाड़ी निकल गयी,उनके काफिले में मौजूद गाडियों को रोककर तोड़फोड़ की गयी। हरियाणा नम्बर की गाडियां थी और उसमें मुजफ्फरनगर के लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में हार से घबरा कर इस स्तर पर उतर आयी है।