पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी व मेयर प्रत्याशी ने गंगापूजन कर मांगा आर्शीवाद
हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव के तहत नगर निगम,पालिका परिषद के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के तहत जांच के बाद नाम वापसी की तिथि अभी शेष है,लेकिन मेयर तथा पालिकाध्यक्ष पद के पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। शिवालिकनगर पालिका से अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी व निवृत पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा व हरिद्वार निगम से कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश देवी ने बुधवार को हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। शिवालिकनगर नगरपालिका से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजीव शर्मा ने विधायक आदेश चौहान,जिलाध्यक्ष संदीप गोयल,पूर्व विधायक संजय गुप्ता,सभी सभासद प्रत्याशियों के साथ मां गंगा का पूजन किया। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान ने कहा,शिवालिक नगर में भाजपा की विजय सुनिश्चित है। जनता जानती है कि भाजपा ही उनके विकास की असली ताकत है। भा.ज.पा.जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा,हम सब संकल्प लें कि हम अपने नगर की हर समस्या का समाधान करेंगे। राजीव शर्मा के नेतृत्व में हम भाजपा के सिद्धांतों को धरातल पर लागू करेंगे और नगर का विकास करेंगे। प्रत्याशी राजीव शर्मा ने कहा भाजपा की विजय से शिवालिकनगर को एक मॉडल नगरपालिका बनाया जाएगा,जो अन्य नगरों के लिए भी एक आदर्श बने। गंगा पूजन के दौरान सभासद प्रत्याशी विरेन्द्र अवस्थी,पंकज चौहान,कौशल देवी,हरिओम चौहान,शीतल पुंडीर ,मनीषा भंडारी,अंशुल शर्मा,राजकुमार यादव,राधेश्याम कुशवाहा,रमेश पाठक,अरूणा देवी,गरिमा सिंह व राहुल कुमार भाजपा नेता संजय सहगल विक्रम भुल्लर आदि उपस्थित रहे।