श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने की निकाय चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने की अपील
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने आगामी निकाय चुनाव में हरिद्वार के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मतदान का अधिकार पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रयोग करें। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए हर नागरिक का मतदान करना जरूरी है। श्रीमहंत ने कहा,हमारे देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में प्रत्येक वोट का अत्यधिक महत्व है। हर व्यक्ति का वोट उसकी आवाज है,जो सरकार को यह बताता है कि वह क्या चाहता है और किस दिशा में देश का विकास होना चाहिए।मतदान एक संवैधानिक अधिकार होने के साथ-साथ एक कर्तव्य भी है,जिसे हमें पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से निभाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चुनावों में सक्रिय भागीदारी से न केवल समाज की प्रगति होती है, बल्कि यह भी सुनिश्चित होता है कि हमारे जनप्रतिनिधि हमारे मुद्दों और समस्याओं से अवगत हों।चुनावों में भाग लेने से यह सुनिश्चित होता है कि हमारी आकांक्षाओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नेता और सरकार फैसले लें।श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा,हमारे देश में लोकतंत्र की शक्ति सिर्फ मतदान में है। जब हम मतदान करते हैं,तो हम अपने देश की दिशा तय करने में सहायक बनते हैं। यह हमारा मौलिक अधिकार है और हमें इसका उपयोग पूरी गंभीरता से करना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि मतदान से हमारे समाज में एक जागरूकता पैदा होती है और लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों को समझते हैं,जिससे सामाजिक न्याय और समृद्धि की दिशा में कदम बढ़ते हैं। श्रीमहंत ने सभी से यह अपील की कि वे अपने परिवार,मित्रों और अन्य समुदायों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि हर व्यक्ति अपनी आवाज उठा सके और लोकतंत्र की सशक्तता को बढ़ावा दिया जा सके। हमारा एक वोट हमारे समाज के भविष्य को आकार देता है,इसलिए हमें हर चुनाव में भाग लेकर इसे मजबूत करना चाहिए।श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज की यह अपील हरिद्वार के नागरिकों के लिए एक प्रेरणा है,जो आगामी निकाय चुनाव में मतदान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।