शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग 17वॉ स्थापना दिवस ’’गुरू गौरव सम्मान- 2025’’ मनाया
देहरादून। शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग अपना 17वॉ स्थापना दिवस और कॉलेज के अध्यक्ष सुनील कुमार के जन्मदिन को’’गुरू गौरव सम्मान-2025’’के रूप में मनाया गया। इस बावत आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत सुबह पूजा और हवन,सरस्वती वंदना के साथ हुई। एनसीसी कैडिटों के द्वारा गॉड ऑफ आर्नर दिया गया। उद्घाटन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल,विशिष्ट अतिथि श्रीमती वंदना गर्ब्याल,बेसिक शिक्षा निदेशक,विशिष्ट अतिथि प्रो.(डॉ.)अनिता रावत,निदेशक यूसर्क,कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार और कॉलेज के डॉयरेक्टर प्रो.(ड़ॉ.)प्रहलाद सिंह केे द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया।’’गुरू गौरव सम्मान-2025’’समारोह की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार ने मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों, प्रधानाचार्यों,शिक्षकगणों,और कॉलेज स्टाफ-कर्मचारियों और छात्रों का स्वागत करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।गर्व और खुशी के साथ इस महत्वपूर्ण अवसर पर सम्मानित संस्थान में स्थापना दिवस का जश्न मनाया गया। विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए स्कूलों के लगभग 200से अधिक शिक्षकों,जिन्होंने अपने क्षेत्र में एक विषिष्ट जगह और पहचान बनाई है,और अपने छात्रों के लिए मार्ग प्रशस्त किया है,उनको सम्मानित करते हुए गौरवांवित महसूस किया। उन्होने एक श्लोक में अपनी सारी बात कही’’सब धरती कागद करूॅ,लेखनी सब बनराय।सात समुद्र की मसि करूॅ,गुरू गुण लिखा न जाय।’’अर्थात सारी धरती का कागज करके,सारे जंगल की लेखनी (कलम) बनाऊ,सात समुद्र की मसि (स्याही) करके तब भी गुरू के गुणों को लिखा नहीं जा सकता है। जो आज भी प्रासंगिक है। शिक्षकों का हार्दिक कृतज्ञता के साथ स्वागत करते हुए अद्भुत समय और समृद्वी की कामना की। सम्मान समारोह के अवसर पर आगन्तुक अतिथियों ने शिक्षा जगत और समाज में उत्कृष्ट योगदान देने पर शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। यह दिन हमारे हद्वयों में बहुत महत्व रखता है,क्योंकि यह हमें हमारे सम्मानित अध्यक्ष सुनील कुमार के दृष्टिकोण और समर्पण को प्रतिबिंबित करने का मौका देता है जिन्होंने इस संस्थान की नींव रखी थी।चूंकि वह आज अपना 77वां जन्मदिन भी मना रहे हैं,मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें स्वास्थ्य और खुशी प्रदान करें। यद्यपि वह व्यक्तिगत रूप से यहां मौजूद नहीं हैं।लेकिन उनका दृष्टिकोण और मार्गदर्शन हमें सभी योग्य छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित करेगा। शिवालिक कॉलेज ने विगत वर्षों में अनेकानेक उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं,और कई पुरस्कार और मान्यताएं,नैक ए़ प्लस रेटिंग और यूजीसी द्वारा स्वायत्त प्राप्त करने के अतिरिक्त और अन्य उपलब्धियां हासिल करने की कामना की।हमारे पास विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में काम करने वाली कार्यात्मक एनसीसी और एनएसएस इकाइयां हैं।हमारे एनसीसी कैडेटों की अक्सर उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा सराहना की गई है।समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के निदेशक प्रो.(ड़ॉ.)प्रहलाद सिंह ने अपने सम्बोधन में गुरू की महिमा को एक श्लोक के द्वारा प्रस्तुत किया’’दोहा गुरु गोविंद दोऊ खडे़,काके लागू पाय,बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए’’और यह भी कहा कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में देश और राज्य प्रगति के पथ पर आगे बढ रहा है,ठीक उसी प्रकार हर व्यक्ति देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान किसी भी क्षेत्र विशेष में सकता है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे देश व प्रदेशों में स्टार्ट-अप के लिए बडे पैमाने पर विभिन्न क्षेत्रों में सरलता से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है।उसका भरपूर लाभ उठाया जा सकता है। इस अवसर पर निदेशक के द्वारा सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान की मधुर धून के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक अजय वर्मा और हेड एडमिशन एण्ड प्लानिगं डॉ.सुरमधुर पन्त ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। इस दौरान शिवालिक कॉलेज के विभिन्न विभागों के डीन,हैड,शिक्षकगण,कर्मचारीगण ,मीडियाकर्मी और समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।