रानीपुर क्षेत्र से एक युवक चाकू के साथ गिरफ्तार


हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने सोमवार की रात को क्षेत्र के दौरान एक संदिग्ध को दबोचा हैं। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक चाकू बरामद किया है। लेकिन आरोपी ने क्षेत्र में रात को चाकू लेकर धुमने की अपनी मंशा को जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बीती रात को पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान गैस प्लांट चौकी क्षेत्र में एक संदिग्ध देखा गया। जोकि पुलिस को देखकर भाग खड़ा हुआ। जिसपर शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम नदीम पुत्र खुर्शीद निवासी सादीपीर थाना कलियर जनपद हरिद्वार बताया है।