कानून व्यवस्था पर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगीः डीजीपी
डीजीपी ने देर शाम हरिद्वार पहुंचकर पुलिस अधिकारियों की ली बैठक
हरिद्वार। उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ बीती देर शाम हरिद्वार पहुंचे। जिन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बसंत पंचमी स्नान,जनपद हरिद्वार में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन तथा 05फरवरी को सोशल मीडिया में लंढौरा में होने वाली महापंचायत की घोषणा के संदर्भ में पुलिस तैयारियों की समीक्षा की गई। पुलिस द्वारा किए गए अब तक के कार्य की जानकारी लेते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिशा निर्देश दिए साथ ही यह भी कहा गया कि कानून व्यवस्था पर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी एवं कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं।