चाईनीज मांझा बेचते दो दबोचे
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चाईनीज मांझा बेच रहे एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चाईनीज मांझे के 41गट्टू बरामद हुए हैं। अवैध रूप से चाईनीच मांझा बेचे जाने की सूचना पर कार्रवाई हुए पुलिस टीम ने आरोपी अनुज कुमार पुत्र मनीष कुमार निवासी लोधामंडी निकट शक्को वाली मस्जिद ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में रेलचौकी प्रभारी एसआई नवीन सिंह नेगी,कांस्टेबल गणेश तोमर,अमित गौड़ ,अर्जुन शामिल रहे।इसके अलावा थाना कनखल पुलिस ने भी एक दुकानदार को चाईनीज मांझा बेचते हुए गिरफ्तार किया है। चाईनीज मांझा बेचे जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रानी की हवेली चौक बाजार के पास छापामारी कर रंजन रस्तोगी पुत्र गोविंद रस्तोगी निवासी होली चौक कनखल को 2गट्टू चायनीज मांझे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया है।