श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने की अग्रसेन चौक के सौन्दर्यकरण की मांग
हरिद्वार। श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने अग्रसेन चौक देवपुरा के सौंदर्यकरण की मांग को लेकर नगर निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। श्री वैश्यबंधु समाज मध्य क्षेत्र के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि जनहित में धर्म नगरी के चौराहों का सौंदर्यकरण होना चाहिए। सरकार भी पर्यटक स्थलों के विकास में सहयोग प्रदान कर रही है। धर्मनगरी हरिद्वार मुख्य पर्यटक स्थल है। प्रतिवर्ष लाखों करोड़ों श्रद्धालु धार्मिक क्रियाकलापों के लिए हरिद्वार आते हैं। विभिन्न चौराहों पर लगी देश के वीर शहीदों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं का सौंदर्यकरण अवश्य होना चाहिए। अशोक अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन चौक रेलवे स्टेशन के निकट है। इस दृष्टि से भी चौराहे का सौंदर्यकरण नितांत जरूरी है। चौक का विकास एवं सौन्दर्यकरण करने के साथ चौक पर स्थापित महाराज अग्रसेन की मूर्ति को प्रकाशमान किया जाए।संस्कृति के अनुरूप धर्मनगरी का विकास होगा तो बाहर से आने वाले श्रद्धालु हरिद्वार की सुन्दर छवि लेकर वापस जाएंगे। अग्रसेन चौक का विकास और सौन्दर्यकरण होने से पर्यटन बढ़ेगा।संस्था के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन चौक सहित सभी चौराहों का सौन्दर्यकरण होने से धर्म क्षेत्र से संस्कृति का संदेश देश दुनिया में जाना जाएगा।