पूर्वांचल उत्थान संस्था का मां सरस्वती पूजनोत्सव एवं महायज्ञ अनुष्ठान का शुभारंभ

तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन बुधवार को मुर्ति विसर्जन के साथ होगा 


हरिद्वार। विद्या एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस,बसंत पंचमी एवं महाकुंभ के शाही स्नान की त्रिवेणी संगम में पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से श्रीअवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर में महामंडलेश्वर डॉ.संतोषानंद देव जी महाराज के सानिध्य में पंचम मां सरस्वती पूजनोत्सव एवं महायज्ञ अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन विद्वान आचार्य पं भोगेंद्र झा एवं पं विनय मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना कराई। इसके उपरांत नौनिहालों का विद्यारंभ संस्कार संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा हमारे ग्रंथों में बसंत पंचमी के दिन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन मां सरस्वती का प्रादुर्भाव हुआ था इसलिए यह दिन मां सरस्वती को समर्पित है। बुद्धि की प्राप्ति के लिए, ज्ञान की प्राप्ति के लिए,संगीत के क्षेत्र में,कला के क्षेत्र में,उन्नति के लिए लोग मां सरस्वती का विशेष पूजन बसंत पंचमी के दिन करते हैं। पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि पूर्वांचल की परंपरा और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन सामाजिक एकता और अखंडता के लिए समर्पित पूर्वांचल उत्थान संस्था पिछले कई वर्षों से सरस्वती पूजा का आयोजन करती आई है। महासचिव बीएन राय ने कहा सरस्वती पूजन का उद्देश्य भावी पीढ़ी को संस्कारित शिक्षा की ओर अग्रसर करना है। रंजीता झा बच्चों को संस्कारित शिक्षा प्रदान करने के लिए मां सरस्वती पूजा में शामिल होने के लिए प्रेरित करना चाहिए।इस मौके पर संतोष झा,काली प्रसाद साह,कामेश्वर यादव,अजय राय,अतुल राय,नवीन तिवारी,अमित साही,एके पांडेय,सचिन चौधरी,आशीष कुमार झा,दिलीप कुमार झा ,अंकुर अवधेश झा,सुजीत कुमार झा,नीलम राय,प्रियंका राय,रश्मि झा,वाणी झा,प्रिती चौधरी ,रीना कर्णवाल,किशोरी झा,पं.भोगेंद्र झा,पं.विनय मिश्रा,सहित अन्य गणमान्य सदस्यगण मौजूद रहें।